कॉमेडी शो में एक्ट्रेस के सांवले रंग पर किया भद्दा कमेंट, बीच में छोड़ा शो

0

फिल्म ‘पार्च्ड’ से चर्चा में आई अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी फिल्म प्रमोट करने के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में गई थीं और शो में उनके सांवले रंग का इस भद्दे तरीके से मजाक उड़ाया गया कि तनिष्ठा को शो बीच में छोड़ना पड़ा।

इस बात से आहत होकर तनिष्ठा ने अपनी नाराजगी फेसबुक पर जाहिर की और फेसबुक पर लिखा।

‘मुझे इस पॉपुलर टीवी शो में बुलाया गया जिसमें मैं अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पार्च्ड’ की निर्देशक लीना यादव और साथी कलाकार राधिका आप्टे के साथ गई थी मुझे कहा गया था कि इस शो में मेहमानों को ‘रोस्ट’ किया जाता है। ‘रोस्ट’ में हंसी मजाक करें, लेकिन किसी के रंग का मजाक कैसे उड़ा सकते हैं?

तनिष्ठा ने लिखा कि शुरुआत इससे हुई कि आपको जामुन बहुत पसंद होगा जरूर, कितना जामुन खाया आपने बचपन से… मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं नेशनल चैनल पर बैठी हूं. क्या उनके लिए यही मजाक है. मैं इसे मजाक नहीं कह सकती. मैं यहां और देर बैठे नहीं रह सकती थी और मैंने उठकर जाने का निर्णय लिया।’

Previous articleComedy show makes fun of Tannishtha Chatterjee’s skin color, she walks out
Next articleRace to White House is real, not reality TV: Hillary Clinton