अभिनेत्री-मॉडल लीसा हेडन ने अपने ब्यॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी करने का निर्णय लिया है। 30 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की है।
अपनी और डीनो के बीच किस वाली एक तस्वीर के साथ लीसा ने लिखा है, ‘‘इससे शादी करने जा रही हूं।’’ ‘हाउसफुल 3’ की अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डीनो के साथ वाली ढेर सारी तस्वीरें साझा की थी।
डीनो पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश उद्यमी गुलू ललवानी के बेटे हैं और खबरों के मुताबिक वह लीसा के साथ लगभग एक साल से डेटिंग कर रहे हैं।
लीजा इस फोटो में अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी को ऐयपोर्ट पर लिप टू लिप किस करती नजर आ रही हैं। इस फोटो को साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं इनसे शादी करने जा रही हूं’। लीजा पिछले साल अक्टूबर में डीनो से साथ नजर सार्वजनिक तौर पर नजर आई थीं। खबरे हैं कि हाल ही में दोनों ने ग्रीस में एक साथ छुट्टियां भी मनाईं।