कांग्रेस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की ‘झूठी खबर’ दिखाने पर दो चैनलों को क़ानूनी कार्रवाई की धमकी

0

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वो दो टीवी चैनलों को कांग्रेस रैली की झूठी खबर प्रसारित करने पर कानूनी नोटिस भेज रही है।

अपने ट्विटर अकांउट से कांग्रेस के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी रनदीप सुरजेवाला ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि सुदर्शन,समाचार प्लस इन दो न्यूज चैनलों ने अपने झूठे प्रचार के लिए कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की झूठी खबर प्रसारित करके कांग्रेस की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने की कोशिश की है, पार्टी इन दोनों चैनलों को कानूनी नोटिस भेज रही है।

https://twitter.com/rssurjewala/status/780462434511302656

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्रीय चैनल समाचार प्लस ने हाल ही में एक वीडियों में दावा किया था कि कांग्रेस की मुरादाबाद रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे।

हालांकि, इस वीडियो में किसी को ये नारे लगाते हुए नहीं देखा जा सकता है जिससे वीडियो की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

कांग्रेस के समाचार प्लस और सुदर्शन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से पहले आम आदमी पार्टी ने हाल ही में को सुदर्शन चैनल RSS का मुखपत्र कहा था।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मुरादाबाद पुलिस ने कहा- वीडियों फुटेज के आधार पर कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=9u_W8IyHJlo

Previous articleBulandshahr gang-rape case : SC unhappy over non-appearance of Azam Khan
Next articleLisa Haydon to tie the knot with boyfriend Dino Lalvan