‘एफआईआर’ फेम कविता कौशिक और नवाब शाह का धर्म के कारण नहीं हुआ ब्रेकअप: जानिए असली वजह

0
‘एफआईआर’ शो से मश्हूर हुई चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक और एक्टर नवाब शाह का ब्रेकअप इसी साल जुलाई में हुआ है।
खबरों की माने तो दोनों के अलग-अलग धर्म के होने की वजह से कविता के परिवार वाले उनके और नवाब के रिश्ते से सहमत नहीं थे।
लेकिन इस बात को नवाब शाह ने पूरी तरह नकार दिया है,और ब्रेकअप की वजहों का कुछ और खुलासा किया है
टाईम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, नवाब ने कहा “मुझे समझ नहीं आता कि लोग हमारे रिश्ते के टूटने की वजह धर्म को क्यों बता रहे हैं। कविता और मैं इसलिए अलग हुए, क्योंकि हमारे बीच लंबे समय से डिफरेंसेस थे। हम दोनों ही स्ट्रॉन्ग हैं और धर्म प्यार के आड़े नहीं आ सकता। खासकर मुंबई जैसे शहर में, जहां लोग बिना किसी भेदभाव के साथ काम करते हैं। हम दोनों ने ही अपने पांच साल पुराने रिश्ते को बचाने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अब हम अलग हो चुके है।”
नवाब ने यह भी बताया की अब वे लॉस एंजिलिस बेस्ड सिनेमेटोग्राफर दीया बाल्की के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दीया में मुझे अपनी सोलमेट मिल गई है। मेरा मानना है कि सबकुछ अच्छे के लिए होता है। फिलहाल, मैं बहुत खुश हूं। कविता से ब्रेकअप के बाद मैं दीया के क्लोज आया, जो मेरी पुरानी दोस्त है। जल्दी ही मैं दो महीने की वर्कशॉप के लिए लॉस एंजिलिस जाऊंगा। तब उससे मिलूंगा।”
Previous articlePM Modi chairs meeting to review Indus Water Treaty
Next articleIndian recognised by UN for working towards hunger problems