प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने पूर्ववर्ती डॉ मनमोहन सिंह को उनके जन्म की 83वीं वर्षगांठ के अवसर पर बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु की कामना की. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह डॉ सिंह से फोन पर बात की और बधाई दी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने एक ट्वीट में भी कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं… ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे…”
Warm birthday wishes to Dr. Manmohan Singh ji. May God bless him with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2016
भाषा की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं…”
PM @narendramodi spoke to Dr. Manmohan Singh ji and extended birthday greetings to him.
— PMO India (@PMOIndia) September 26, 2016
वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक देश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री रहे डॉ सिंह का जन्म पाकिस्तान के गाह में हुआ था, और वर्ष 1947 में हुए बंटवारे के वक्त उनका परिवार भारत आ गया था.