भोपाल में लक्ष्मी यादव नाम की विकलांग युवती ने पीएम, राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और सीएम शिवराज को पत्र लिख कर पूरे राज्य में नौकरी के लिए अस्वीकार कर दिए जाने के बाद इच्छा मृत्यु की मांग की है।
पत्र में लक्ष्मी ने लिखा है, ‘मैं पिछले 10-12 सालों से नौकरी ढूंढ रही हूँ उच्च शिक्षित होने के बावजूद और विशेष रूप से विकलांग लोगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण होने के बावुजूद मुझे नौकरी नहीं मिल पायी है।
लक्ष्मी ने आगे लिखा है, ‘मुझे हर जगह यह कहा जा रहा है कि मैं नौकरी करने के क़ाबिल नहीं हूँ कि क्योंकि मैं शारीरिक रूप से विकलांग हूँ | मैं सीढियाँ नहीं चढ़ सकती हूँ |कोई भी मुझे नौकरी दिए बगैर मेरी क़ाबिलियत का कैसे अंदाज़ा लगा सकता है’?
मोदी को लिखी चिट्ठी में लक्ष्मी ने लिखा है, मध्य प्रदेश में विकलांगों के लिए कई योजनाएं हैं लेकिन उसे इसका लाभ नहीं मिल रहा है, कहीं से नौकरी ना मिलने के कारण उसे इच्छामृत्यू की अनुमति दी जाए।
मीडिया में खबर आते ही शिवराज सरकार के मंत्री ने लक्ष्मी को कांट्रेक्ट बेस पर बैंक में नौकरी देने का भरोसा दिया।