उड़ी हमले के विरोध में राजू श्रीवास्तव ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा

0

अभिनेता-हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में अपना आगामी कार्यक्रम यह कहकर रद्द कर दिया है कि वह ऐसे वक्त में मनोरंजन नहीं कर सकते हैं जबकि भारतीय सैनिकों को मारा जा रहा है.

राजू श्रीवास्तव (52) को अपने एक कार्यक्रम के सिलसिले में कराची जाना था. ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर हास्य कलाकार ने कहा कि उरी में हालिया आतंकवादी हमले से वह बहुत उद्विग्न हैं.

भाषा की खबर के अनुसार, श्रीवास्तव ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे पाकिस्तान में एक हास्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन हर रोज हम यही देखते हैं कि सीमा पर हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में मैं कैसे जा सकता हूं और वहां के लोगों को हंसा सकता हूं?’

 उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. हमारा देश अच्छा है. हमारे यहां भाईचारा, एक दूसरे के लिए आदरभाव और प्यार है. हमलोग यहां खुश हैं. इस कार्यक्रम के लिए मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा.’
Previous articleControversy dogs tomorrow’s Akhilesh ministry expansion as Governor Ram Naik entertains complaint on tainted minister
Next articleनवाज़ शरीफ को उम्मीद,’सार्क शिखर सम्मेलन’ में शिरकत करेंगे सभी सदस्य देश