कश्मीर : खाई में गिरा बीआरओ का वाहन, सात लोगों की मौत

0

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम बीआरओ का वाहन मजदूरों को गुरेज से बांदीपोरा ले जा रहा था, उसी दौरान तरागबल में वह सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया.

शुक्रवार रात चलाए गए बचाव अभियान के दौरान पॉंच शवों को घटनास्थल से निकाला गया, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया. अन्य तीन घायल व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वाहन का चालक अब तक भी लापता है. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें ज्यादातर झारखंड के रहने वाले थे.
Previous article“Modi’s sudden burst of love for Dalits may not be enough to save what now appears to be a sinking ship for the BJP”
Next articleसिंधु जल संधि पर केंद्र जो भी फैसला करेगा, जम्मू-कश्मीर सरकार समर्थन करेगी : निर्मल सिंह