जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

0

सीमा सुरक्षा बल ने आज जिले के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया ।

भाषा की खबर के अनुसार,सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने गश्त के दौरान तड़के पांच बजे के करीब अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सियालकोट क्षेत्र के अब्दुल कयूम के रूप में की गयी है।

Previous articleDemocracy little noisy, engaging issues pays dividends: President Pranab Mukherjee
Next articleमोदी के कोझिकोड पहुंचने से पहले, BJP के नाराज गठबंधन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया