दिल्ली महिला आोयग की अध्यत्क्ष स्वाति मालीवाल ने बरखा सिंह ,किरण वालिया पर पलटवार करते हुए ACB में एक शिकायत दर्ज कराई, और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह, किरण वालिया पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल और सभी तीन मेंबर की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है की 2007 से 2015 के बीच करोङो रुपये का घोटाला हुआ है.
आयोग ने शिकायत के साथ एसीबी को सभी सुबूत भी सौंपे हैं. शिकायत में कहा गया है की निर्भया के नाम पर करीब 50 लाख रुपये का घोटाला हुआ. इसके साथ ही इंटरनेशनल वोमेन डे के नाम पर भी लाखों रुपये इधर से उधर हुए.
महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने कहा है कि शिकायत में पूरे 128 के सुबूत हैं. शीला दीक्षित ने शिफारिश करके अपने पसंदीदा ठेकेदार को ठेके दिए. एसीबी को जांच की जरुरत भी नहीं है. एसीबी को सिर्फ एफआईआर कर इन्हें जेल में डालने की जरूरत नहीं है.