उड़ी हमलाः प्रधानमंत्री मोदी को खून से लिखा पत्र, कहा- खून का बदला खून से लो

0
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लेटर लिखा है। खास बात यह है कि यहां हिन्दू-मुस्लिम लोगों ने एक साथ मिलकर अपना विरोध ज़ाहिर किया।
आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में हिन्दू और मुस्लिम लोगों ने इंजेक्शन से अपना खून निकाला और उससे पीएम मोदी को लेटर लिखा है। मांग की गयी है की पाकिस्तान से खून के बदले खून चाहिए।
गाज़ियाबाद में कई धर्मों के लोग इंजेक्शन से अपना खून निकाल रहे हैं। इस खून को एक जगह एकत्रित करके उससे लेटर लिखा जा रहा है। देश के पीएम मोदी को ये लेटर लिखा गया है। इस लेटर में पकिस्तान का खून माँगा गया है। मांग है कि पीएम कुछ करें जिससे सैनिकों का खून बहाना बंद हो। पकिस्तान का खून मांग रहे हैं लोग। इस मांग में हिन्दू-मुस्लिम और अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने अपने खून दिया। इतना ही नहीं बल्कि पकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
Previous article92 साल पुरानी परंपरा खत्म, अब आम बजट में शामिल होगा रेल बजट
Next articleतमिल फिल्म ‘विसरनई’ की ऑस्कर 2017 में एंट्री, धनुष ने बताया गौरवशाली दिन