पहला टेस्ट : कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच ग्रीन पार्क की पिच तक पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति

0

ग्रीन पार्क में मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम के अभ्यास के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मैदान में घुसकर पिच के पास तक पहुंच गया. ग्रीनपार्क और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारियों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो तुरंत उसे बाहर निकाल दिया गया।

ग्रीन पार्क की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. यूपीसीए के मीडिया मैनेजर से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भूल से स्टेडियम के अंदर आ गया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से खेला जाएगा।

भाषा की खबर के अनुसार, आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीम न्यूजीलैंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट अभ्यास के लिए पहुंची, अभी टीम वार्मअप कर रही थी कि अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति आराम से चलता हुआ मैदान में पहुंचा और कुछ देर तक न्यूजीलैंड टीम के वार्मअप को देखने के बाद वह मैच के लिये तैयार पिच के पास पहुंचा, तभी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर और पिच क्यूरेटर की नजर इस अनजान व्यक्ति पर पड़ी. तुरंत उससे पूछताछ की गई और उसे स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।

Previous articleDelhi Police team in US to bring back Sunanda Pushkar’s viscera samples
Next articleDera Sacha Sauda head’s next film to release on 7 October