बर्खास्तगी के खिलाफ होंडा मोटरसाइकिल के कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

0

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के टपूकड़ा संयंत्र में कर्मचारियों की बर्खास्तगी के विरोध में कंपनी के पांच कर्मचारियों ने सोमवार को जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी.

भाषा की खबर के अनुसार,ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टपूकड़ा संयंत्र के पांच पीड़ित कर्मचारी जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बारे में एचएमएसआई से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

Photo courtesy: the hindu

एटक ने दावा किया कि गुड़गांव-मानेसर-धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के कई कर्मचारियों ने धरने शामिल होकर इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया. कर्मचारियों ने टपूकड़ा संयंत्र के बख्रास्त किए गए 102 स्थायी कर्मचारियों तथा 2,000 ठेका श्रमिकों को वापस लिए जाने की मांग की है.

एटक ने कहा कि एचएमएसआई ने टपूकड़ा संयंत्र में यूनियन बनाने का प्रयास करने पर 2,000 ठेका और प्रशिक्षु कर्मचारियों तथा 102 स्थायी कर्मचारियों को बख्रास्त कर दिया है. फरवरी में टपूकड़ा संयंत्र में उस समय संकट शुरू हो गया था जब प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

Previous articleतनाव तत्काल दूर करने के लिए अब अहम कदम उठाना पाकिस्तान पर निर्भर: अमेरिकी थिंक टैंक
Next articleFIR against DCW chief Swati Maliwal