उरी हमले पर रामदेव का बयान- अब मोदी सरकार बुद्ध के साथ युद्ध की भी बात करे

0

योगगुरु रामदेव बाबा ने उरी हमले को लेकर कहा कि अब सरकार बुद्ध के साथ युद्ध की भी बात करे।

उन्‍होंने एक ट्वीट कर शांति और युद्ध दोनों की नीति अपनाने का आह्वान करते हुए लिखा कि, अब देश में अहिंसा के साथ वीरत्‍व की बात भी करनी होगी। मोदी जी को बुद्ध और युद्ध दोनों का समन्‍वय करना होगा।

इसके बाद उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वक्‍त आ गया है जब पाक के नाजायज कब्‍जे वाले कश्‍मीर में घुसकर वहां बने आतंकी ठिकानों को नष्‍ट कर दिया जाए।

रामदेव ने कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जो आतंकवादी कैंप चल रहे हैं, उनपर हिंदुस्तानी सेना को घुसकर वार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रामदेव की बात नहीं, पूरे देश का जज्बा है. रोज-रोज मार नहीं खाना चाहिए. किसी भी वीर देश के लिए यह बहुत ही शर्म की बात है.

Previous articleBihar: 50 feared dead as bus falls into pond in Madhubani district
Next articleSupreme Court questions appointment of Aligarh Muslim University Vice Chancellor