पेटीएम ने की अपने साथ जुड़े ऑटो, टैक्सी चालकों को स्वास्थ्य बीमा सुविधा की घोषणा

0

मोबाइल भुगतान व कामर्स फर्म पेटीएम ने उन ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए स्वास्थ्य बीमा पालिसी की पेशकश की घोषणा की है जो उसके मंच के जरिए भुगतान स्वीकार करते हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, पेटीएम के उपाध्यक्ष कृष्णा हेगड़े के अनुसार देश भर में तीन लाख से अधिक चालक पेटीएम के जरिए भुगतान करते हैं जो इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

कंपनी ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि इन ऑटो व टैक्सी चालकों को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जरिए नकदीरहित स्वास्थ्य बीमा पालिसी दी जाएगी।
कंपनी ने इसके लिए टाटा एआईजी के साथ गठजोड़ किया है। यह कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना है और इसमें आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा है।

Previous articleUP CM announces aid for families of soldiers killed in Uri terror attack
Next articleUri terror attack: Kashmiri student expelled from AMU over ‘objectionable’ post