सामने आया शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी का नाम

0

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. मीरा और शाहिद अब अपनी नन्ही परी को अस्पताल से घर भी ला चुके हैं,  और तबसे शाहिद के फैन मीरा शाहिद की बेटी का नाम जानने के लिए उत्सुक है।

खबर आई थी कि शाहिद कपूर और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सतसंग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिंदर सिंह के फॉलोअर हैं। बाबा गुरिंदर ही शाहिद-मीरा के बच्चे का नामकरण करेंगे लेकिन शाहिद ने सोमवार को ट्विटर पर बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मीशा कपूर डैडी को कहीं जाने ही नहीं देती.’ ट्वीट किया

Previous articleNDA सरकार ने मसूद अजहर को रिहा करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया : दिग्विजय
Next articleIndia diverting attention from Kashmir: Pak on Uri attack