गोवा में स्थित किंगफिशर विला की नीलामी करेंगे बैंक, आरक्षित मूल्य 85.3 करोड़ रुपए

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाला बैंक समूह संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या की गोवा स्थित संपत्ति किंगफिशर विला की नीलामी करेगा. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपये रखा गया है.

किंगफिशर विला उत्तरी गोवा में कोंडोलिम में स्थित है. माल्या इसका इस्तेमाल भव्य पार्टियां देने के लिए किया करते थे. इसकी नीलामी 19 अक्तूबर को होगी.

भाषा की खबर के अनुसार, एसबीआई कैप ट्रस्टी द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार,‘विला की अचल संपत्ति में ढांचा, भवन, स्विमिंग पूल, एसी डकटिंग आदि शामिल है.’ नोटिस के अनुसार हालांकि विला की चल संपत्तियां इस नीलामी का हिस्सा नहीं होंगी और विला को 26-27 सितंबर व 5-6 अक्तूबर को देखा जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि माल्या इस समय विदेश में हैं और वह 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में चूक के लिए अनेक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.

Previous articleUri terror attack: Home Minister reviews security situation
Next articleNDA govt compromised with security by releasing Masood Azhar: Digvijaya Singh