देखिए: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना ‘बुलेया, ऐश्वर्या का ऐसा बोल्ड अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा

0

‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना बुलेया रीलीज़ हो गया है, जो कि एक सूफी ट्रैक है. यह गाना रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है, इंटरनेट पर रिलीज होते ही यह गाना हिट हो गया है।

इस गाने के म्यूजिक विडियो को ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर पर दर्शाया गया है, गाने में रणबीर अपने बैंड के साथ गाने को गाते हुए दिखाई दे रहें हैं, इस गाने की खास बात है रणबीर-ऐश्वर्या की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ ऐश्वर्या का बोल्ड लुक दिख रहा है जो पहले आपने नहीं देखा होगा।

ऐश्वर्या का हॉट और सेड्युक्टिव अवतार इस गाने को और बेहतरीन बना रहा है| ऐश्वर्या की अदाएँ और रणबीर का रॉकस्टार लुक हमें यकीन हैं यह गाना आपको बहुत पसंद आएगा।

Previous articleAjay Chautala case: Court issues warrants against CBI officers
Next articleCongress loses govt in Arunachal Pradesh, uncertainty grips state