जब लालू का कुर्ता पहन दफ्तर पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, पार्टी नेता ने ऐसी ली चुटकी

0

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ एक अजीब वाक्या पेश हुआ, दरअसल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा को हाल में चिकनगुनिया हो गया था। ठीक होने के बाद जब वह पार्टी दफ्तर पहुंचे तो उनके साथी नेता उन्हें देखकर काफी हैरान थे।

संबित पात्रा सफेद रंग के जिस खादी के कुर्ते को पहनकर दफ्तर पहुंचे थे वह काफी ढीला था। कुर्ता इतना बड़ा था कि उसकी बाजुओं की लंबाई तक एडजस्ट करने के लिए मोड़ना पड़ रहा था।

साथी नेताओं को लगा कि चिकनगुनिया के डर से संबित पूरे शरीर को ढकने के लिए ढीले कपड़े पहनकर आए हैं या फिर बीमारी में उनका वजन काफी कम हो गया है। ऐसे में उनके एक साथी सिद्धार्ध नाथ सिंह ने उनसे कुर्ते के ढीले होने के बारे में पूछ ही लिया। फिर संबित ने राज खोला।

संबित ने बताया कि उन्हें भी कुर्ता ढीला लगा था। इसपर उन्होंने जब अपने लॉन्ड्री वाले को बुलाकर कारण पूछा तो उसने संबित को बताया कि शायद उसने गलती से उन्हें लालू प्रसाद यादव का कुर्ता दे दिया है। इस बात को सुनकर सिद्धार्थ ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अब लालू की तरह बोलना भी सीख लेना चाहिए।

Previous article‘Felt bad’ after being removed as UP SP chief: CM Akhilesh Yadav
Next articleAjay Chautala case: Court issues warrants against CBI officers