राहुल के नक्शे कदम पर चले अमित शाह, दलितों के घर खाएंगे खाना

0

भाजपा अभी तक राहुल गांधी के दलितों के घर खाना खाने की आलोचना करती नज़र आई हैं,लेकिन अब अमित शाह दलित कार्ड खेलने के लिए राहुल गांधी की तर्ज पर दलितों के घर खाना खाएंगे बल्कि उनके साथ रैली को संबोधित भी करेंगे।

यूपी चुनावों को लेकर सारी पार्टियां दलित कार्ड खेलने में लगी हैं। बसपा पहले से ही दलितों पर अपना हक जताती रही हैं। वहीं बीजेपी भी इस खेल में किसी से पीछे नहीं रहना चाहतीं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ में 50 हजार दलितों को संबोधित कर रहे हैं। रैली के बाद अमित शाह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दलितों के घर लंच करेंगे। मानवता सद्भावना समारोह के नाम से आयोजित होने वाली इस महारैली को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। रैली के जरिये शाह बसपा सुप्रीमो को अपनी पार्टी की दलित शक्ति का प्रदर्शन दिखाएंगे।

 

Previous articleOne Thousand extra beds at govt hospitals in Delhi for dengue
Next articleब्रिटेन में अपना अंतिम शो प्रस्तुत करेंगी आशा भोंसले