मोदी सिर्फ एक काम अच्छी तरह जानते हैं और वो है एक दूसरे को लड़ाना: राहुल गांधी

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सिर्फ ‘झूठ’ बोलते हैं और लोगों को ‘लड़ाते’ हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, राहुल ने इमामबाडा के निकट रोडशो के दौरान कहा, ‘‘मोदी सिर्फ एक काम अच्छी तरह जानते हैं और वो है एक दूसरे को लड़ाना। हरियाणा में जाट और गैर जाट को लडा दिया। उत्तर प्रदेश में लोगों को लडा दिया। जो कश्मीर कांग्रेस के शासनकाल में शांत था, वहां भी लोगों को लडा दिया। असम में लोगों को लड़ा दिया।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ लडाते हैं। इससे विकास नहीं होने वाला है। लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी ने हर घर को 15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। एक करोड युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। मोदी ने कुछ नहीं किया। वह सिर्फ झूठ बोलते हैं।

Previous articleदिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का कहर, AIIMS में डेंगू से पांच मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई
Next article6 killed, 150 injured in train collision in Pakistan