दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का कहर, AIIMS में डेंगू से पांच मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

0

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। एम्स में आज पांच मामलों की पुष्टि हुई। इस मौसम में 1,150 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हुए है।

भाषा की खबर के अनुसार, एम्स के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक से 13 सितम्बर के बीच डेंगू से पांच लोगों की मौतें हुई है। सोमवार को इस प्रमुख संस्थान ने कहा था कि वह इन पांच संदिग्ध मामलों को देख रहा है।

कल तक डेंगू के कारण नौ लोगों की मौैतें हुई थीं। हालांकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम एसडीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार चार लोगों की मौत हुयी है। एसडीएमसी सभी नगर निकायों की ओर से वेक्टर-जनित रोगों पर रिपोर्ट संकलित करता है।

एम्स में हर रोज डेंगू बुखार के कई मरीज पहुंच रहे है। हालांकि इसकी प्रयोगशालाओं में 1,440 से अधिक अधिक चिकुनगुनिया के रक्त परीक्षण के नमूने पॉजीटिव पाये गये है।

राष्ट्रीय राजधानी के वेक्टर-जनित रोगों की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कम से कम 1,158 मामलों में करीब 390 सितम्बर के पहले 10 दिनों में दर्ज किए गए।

Previous articleCentre to ‘ascertain’ facts after fraud allegations in Jan Dhan Yojna embarrasses PM
Next articleमोदी सिर्फ एक काम अच्छी तरह जानते हैं और वो है एक दूसरे को लड़ाना: राहुल गांधी