दल खालसा ने ‘पवित्र शहर दर्जा’ टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

0

दल खालसा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आप के सत्ता में आने पर अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा प्रदान करने की बात करने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘सोचा समझा प्रयास’ है जिसका उद्देश्य 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटों के लिए सिखों की भावनाओं का लाभ उठाना है.

भाषा की खबर के अनुसार, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा कि अमृतसर के लिए पवित्र शहर दर्जा की मांग पहली बार 1980 के दशक में उठी थी जिसे न केवल तत्कालीन सरकार ने खारिज कर दिया था बल्कि भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी समूहों ने उसे ‘साम्प्रदायिक रंग देते हुए’ उसका विरोध भी किया था.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केजरीवाल सहित अन्य नेता यदि यह सोचते हैं कि वे ऐसी ‘चुनावी चालबाजियों’ से सिखों का दिल जीत लेंगे तो वे बहुत ही गलत समझ रहे हैं।

Previous articleबाबा रामदेव बनाएंगे स्वदेशी जींस, ट्विटर यूर्जस ने कहा, “लेकिन आपकी जान तो सलवार कमीज़ ने बचाई थी”
Next articleकभी रिश्तेदार ने उड़ाया था मज़ाक, लेकिन अब बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट्स का मालिक है ये भारतीय