योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में दस्तक देगा और ‘स्वदेशी जिंस’ इस साल के अंत या अगले साल पेश किया जाएगा।
भाषा की खबर के अनुसार,बाबा रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिये स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि समूह रोजमर्रा के उत्पादों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावना तलाशने को तैयार है और भविष्य में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में भी दस्तक दे सकता है। रामदेव ने कहा, ‘‘हमने पहले ही नेपाल और बांग्लादेश में इकाइयां लगायी है और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं तथा सउदी अरब समेत कुछ देशों में लोकप्रिय हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें गरीब देशों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन देशों से लाभ का उपयोग वहां विकास कायो’ में किया जाएगा।’’ रामदेव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और अफगानिस्ताप में प्रवेश मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा और अगर स्थिति राजनीतिक रूप से अनुकूल रही, वहां इकाइयां लगायी जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद कनाडा तक पहुंच रहे हैं।
रामदेव ने कहा कि समूह अजरबैजान में भी दस्तक दे चुका है जहां 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और एक प्रमुख उद्योगपति ने उनके उत्पादों में रूचि दिखायी है।
उन्होंने कहा कि परिधान के साथ रिफाइंड खाद्य तेल भी इस साल पेश किया जाएगा।
बाबा रामदेव के स्वदेशी जींस पर ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कुछ इस तरह उड़ाया स्वदेशी जींस का मज़ाक देखिए लोगों के रामदेव के लिए ट्वीट्स।
The Brand Name of 'Swadesi Jeans' by Baba Ramdev would be 'Dhotee'
— Maruti Jha (@MarutiJha) September 11, 2016
Baba Ramdev to start manufacturing jeans and office wear apparel. Dear Ramdev, salwar kameez saved your life at Ramlila maidan & not jeans.
— • (@Gutkha_Mukesh) September 11, 2016
Baba Ramdev's #Patanjali to launch sanskari jeans. Skin show or no skin show – tight design choice will be shunned by default.
— Debarati (@debarati_m) September 11, 2016
As Baba Ramdev is all set to launch " Swadeshi Jeans " , here is an exclusive pic of a Patanjali model ..? pic.twitter.com/QAqV7Huxsv
— Trump Yuva Vahini ? (@trumpYuvaVahini) September 11, 2016
Great! Baba #Ramdev is all set 2 launch his desi jeans but in case of an emergency escape only a salwar will come to his rescue #Patanjali
— Ranveer Singh Dalal (@ranveersd) September 11, 2016
How come it doesn't have an image of cow on it?? Patanjli Jeans By Baba Ramdev pic.twitter.com/IQ1vIkCncl
— Ch. Bhakt (@Officialbhakt) September 11, 2016