सार्वजनिक क्षेत्र की नागरिक विमानन कंपनी एयर इंडिया युद्ध में विकलांग अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को उसके घरेलू नेटवर्क में यात्रा करने पर मूल किराए में 75 प्रतिशत तक छूट देगी।
एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, “हम अपने नायकों का सम्मान करते हैं। युद्ध में विकलांग अधिकारियों और उनके परिवारों को छूट दी जाएगी।” इसके तहत कंपनी अधिकारियों को चुनिंदा श्रेणियों में आधार किराए में 75 प्रतिशत की छूट देगी और उनके परिवारों को 50 प्रतिशत छूट देगी।
#AI2Pax:We respect & honor our Heroes.Concessions for War Disabled Officers & their families.https://t.co/HFPKctSS4h pic.twitter.com/0kxtU7MntW
— Air India (@airindiain) September 10, 2016
भाषा की खबर के अनुसार, कंपनी ने कहा कि छूट वाले टिकटों को कभी भी खरीदा जा सकता है और उनकी वैधता बुकिंग की तारीख से एक साल तक मान्य रहेगी। अधिकारियों के परिवार में 12 से 26 साल की आयु के दो आश्रित बच्चे, आश्रित माता-पिता और जीवनसाथी शामिल हैं।
शादीशुदा बच्चों को परिवार के सदस्य के तौर पर मान्यता नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने कश्मीर को जाने और वहां से आने वाली उड़ानों के टिकट रद्द कराने और यात्रा की तिथि बदलने पर शुल्क माफी की समयसीमा को 19 सितंबर तक बढ़ा दिया है।