दिल्ली फिर शर्मसार : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ले जाकर युवती के साथ दो ऑटो ड्राइवरों ने किया गैंगरेप

0

राजधानी दिल्ली में एक महिला को ऑटो में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है, यह घटना लक्ष्मी नगर के पास यमुना पुस्ता इलाके की है नई दिल्ली स्टेशन के बाहर दो ऑटो ड्राइवरों ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस में मुताबिक शुक्रवार को सुबह लुधियाना से आई 21 साल की एक लड़की नई दिल्ली स्टेशन पर उतरी इसके बाद उसे लखनऊ जाना था क्योंकि लड़की लखनऊ की ही रहने वाली थी, लेकिन दो ऑटो ड्राइवर उसे पुरानी दिल्ली से ट्रेन मिलने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए और लक्ष्मी नगर के पास यमुना पुस्ता रोड पर उसके साथ गैंगरेप किया, यह घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई,फिलहाल पुलिस ने  मामला दर्ज कर दोनों आरोपी ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है।

किसी तरह शाम को युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की पुलिस ने दोनों आरोपियों अभिषेक और प्रदीप को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका ऑटो भी बरामद कर लिया है, युवती का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है,पीड़ित के परिवार को सूचना दे दी गई है, फिलहाल पीड़ित नारी निकेतन एनजीओ में है.आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है।

 

Previous articlePak opposition leader claims PM Sharif’s family employs over 300 Indians
Next articleरियो पैराओलिंपिक : ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, वरुण भाटी को मिला कांस्य