अच्छे दिन पर कपिल शर्मा ने उठाए सवाल, ट्वीटर पर मोदी समर्थकों के हमले का करना पड़ा सामना

0

टीवी स्टार कपिल शर्मा ने शुक्रवार (9 सितंबर) को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अच्छे दिनों’ को लेकर सवाल किया। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।’ वहीं दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन @narendramodi?’

अनोहर पवार विजिलेंस अधिकारी ने कहा, ‘हम कपिल शर्मा से अनुरोध करते है बीएमसी के उन अधिकारियों के नामों का खुलासे करें जिन लोगों ने आपसे रिश्वत मांगी है।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमसी रिश्वत मामले में आज मुंबई पुलिस कपिल शर्मा को बुलाने की योजना बना रही है।

कपिल शर्मा के इस ट्वीट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी जबकि अन्य भाजपा सर्मथको ने ट्वीटर पर कपिल शर्मा के खिलाफ हमला शुरू कर दिया

उनमे से कुछ लोगों ने लिखा जब कपिल से रिश्ववत मांगी गई तो उन्होने ट्वीटर पर लिखने के बजाए पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया, कपिल ट्वीटर पर लिखकर ट्रेंड होना चाहते हैं।

पढ़िए ट्वीटर पर लोगों के कपिल के लिए ट्वीट

 

https://twitter.com/bhak_sala/status/774097536428630016

Previous articleKing Khan to do a cameo in Sonu Sood’s ‘Tutak Tutak Tutiya’?
Next articleअपनी अगली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में ऐसे अजीबोगरीब दिखेंगे आमिर खान, लुक हुआ लीक