नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल से धक्का मुक्की, सिसोदिया ने बताई पुलिस और बीजेपी की साजिश

0

पंजाब जा रहे अरविंद केजरीवाल को आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीजेपी महिला मोर्चा के एक ग्रुप के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा भीड़ इतने आवेश में थी कि इसमें शामिल कुछ महिलाओं ने केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की की।

इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल रहा। केजरीवाल के ट्रेन में बैठने के बावजूद कई महिलाएं ट्रेन के पीछे उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए दौड़ती रहीं। हालांकि केजरीवाल इस ग्रुप से बिना बात किए ट्रेन में बैठ गए।

भाषा की खबर के अनुसार, इन महिलाओं का कहना था कि वह दिल्ली के सीएम हैं और दिल्ली की समस्याओं को निपटाने के बदले पंजाब जा रहे हैं. दरअसल केजरीवाल आज से चार दिनों के पंजाब दौरे पर हैं और नई दिल्ली से लुधियाना जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पाई, प्रदर्शनकारी सीएम तक आ गए और केजरीवाल गिरत-गिरते बचे. इसे लेकर आप पार्टी शिकायत दर्ज करवाएगी।

Previous articleKerala-based NGO to receive UNESCO literacy prize in Paris
Next articleदेश को अपनी आदतें सुधारनी होंगी, राहत चाहिए तो अपने अधिकारों को लेकर संजीदा होना पड़ेगा: सुप्रीम कोर्ट