मुस्लिम नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

0

मुस्लिम नेताओं के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में पूर्ण सहयोग की पेशकश की।

भाषा की खबर के अनुसार, करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान शिष्टमंडल में शामिल 20 मुस्लिम नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि वे कश्मीर घाटी में वर्तमान स्थिति से चिंतित हैं और शांति लाने में मदद करना चाहते हैं।

सूत्रों ने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि वे जम्मू एवं कश्मीर जाकर सभी वर्गों के लोगों से बात करने को तैयार हैं, यदि इससे शांति लाने में मदद मिलती है।

Previous articleअन्ना की चिंताएं ‘वाजिब’, लेकिन ‘आप’ तुरंत और सख्त कार्रवाई करती है : मनीष सिसोदिया
Next articleएशिया-प्रशांत क्षेत्र में हम भारत की बढ़ती भूमिका का स्वागत करते हैं : बराक ओबामा