हरियाणा की एक कलाकार ने अपने खिलाफ दायर मामले से परेशान होकर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की.
भाषा की खबर के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सपना के खिलाफ जुलाई में गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने में अपने एक गीत में दलितों का अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जिससे वह काफी परेशान थी.
सपना पर आरोप है कि इन्होंने गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में रागनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे.