दयाशंकर ने फिर मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, इस बार ‘कुत्ते’ से कर दी तुलना

0

बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह एक बार फिर अपनी अभद्र टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में है । इस बार उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना कुत्ते से कर दी। बाद में उन्होंने ने अपने बयान पर सफाई देते हुए खुद को ही कुत्ता कहा।

दयाशंकर जनपद के मैनपुरी के घिरोर कस्बे में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। वहां उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती उस कुत्ते जैसी हैं, जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते हैं।

इससे पहले मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दयाशंकर को जेल तक जाना पड़ा था। बाद में उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने मोर्चा संभालते हुए अपने पति का बचाव किया था और मायावती पर पलटवार। दिलचस्प बात यह है कि जब दयाशंकर ने ऐसी टिप्पणी की तब मैनपुरी में मंच पर स्वाति सिंह भी मौजूद थीं।

Previous articleRead aloud to children to inculcate reading habit: Survey
Next articleदलितों के अपमान के आरोप के बाद हरयाणवी गायक सपना ने की ख़ुदकुशी की कोशिश