रेडियोलाजिस्ट्स ने सरकार के साथ वार्ता के बाद हड़ताल टाली

0

लिंग निर्धारण पर कानून से जुड़े मुद्दों का समाधान करने का सरकार से आश्वासन मिलने के बाद देशभर के रेडियोलाजिस्ट्स ने आज अपनी बेमियादी हड़ताल कुछ महीनों के लिए टाल दी।

इंडियन रेडियोलाजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन :आईआरआईए: ने कल कहा था कि सरकार के साथ किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में विफल रहने के बाद वह आज से देशभर में बेमियादी हड़ताल करेगा।

भाषा की खबर के अनुसार, आईआरआईए के अध्यक्ष ओपी बंसल ने कहा, ‘‘ हमने सरकार के साथ आगे बातचीत की। हमने अपनी शाखाओं के अध्यक्षों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में सूचित भी किया और उनमें से कुछ को छोड़कर बाकी लोग कम से कम दो-तीन महीने तक हड़ताल टालने पर सहमत हुए।’’

Previous articleAAP distances itself from Asutosh’s comments in defence of Sandeep Kumar
Next articleRefused money for alcohol, man kills 70-yr-old mother in Rajasthan