KRK ने अजय देवगन के आरोपों को नकारा, ट्वीट कर कहा- मैंने नहीं लिए किसी से 25 लाख रुपए

0

अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। अजय का आरोप है कि उनकी फिल्म ‘शिवाय’ के खिलाफ करण जौहर कमाल आर खान (केआरके) के साथ मिलकर कोई साजिश रच रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दीवाली पर करण जौहर की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज होने वाली है।

इसके लिए अजय देवगन ने जांच की मांग भी की है। अजय की पीआर एजेंसी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें अजय ने केआरके पर और करण जौहर पर भी आरोप लगाया है।

लेकिन कमाल राशिद खान ने अजय देवगन के इन आरोपों का ट्वीट कर खंडन किया हैं।

अजय ने प्रेस रिलीज में कहा है कि केआरके उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अजय ने केआरके और उनके सह निर्माता कुमार मंगत के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड भी किया है और उसे प्रेस रिलीस के साथ मीडिया में बांटा है।

Previous articleAb de Villiers ‘incredibly humbled’ by huge response to his autobiography in India
Next articleपाकिस्तान के मरदान में दो ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, करीब 40 घायल