अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। अजय का आरोप है कि उनकी फिल्म ‘शिवाय’ के खिलाफ करण जौहर कमाल आर खान (केआरके) के साथ मिलकर कोई साजिश रच रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दीवाली पर करण जौहर की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रिलीज होने वाली है।
इसके लिए अजय देवगन ने जांच की मांग भी की है। अजय की पीआर एजेंसी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जिसमें अजय ने केआरके पर और करण जौहर पर भी आरोप लगाया है।
लेकिन कमाल राशिद खान ने अजय देवगन के इन आरोपों का ट्वीट कर खंडन किया हैं।
अजय ने प्रेस रिलीज में कहा है कि केआरके उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अजय ने केआरके और उनके सह निर्माता कुमार मंगत के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड भी किया है और उसे प्रेस रिलीस के साथ मीडिया में बांटा है।
Sir @ajaydevgn 2-4 Dafaa Aaraam Se Suniye Isko Thande Dimag se, Aur Samajhye Ki Maine Kaya Kaha. Lol! Exposed? https://t.co/2iWMWeq3eW
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2016
Let me clear it. Karan Johar has never paid me or asked me to bash #Shivaay n you can hear it in the tape. I said 25 Lakhs to avoid Kumar.
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2016
Ppl thinking that I called Kumar Mangat but not true. Actually he is close friend n he only called me n he called me many times before also.
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2016