शादी के 52 साल बाद भी यह जोड़ा हर दिन पहनता है एक जैसे कपड़े

0

फ्लोरिडा के एक कपल का एक-दूसरे के प्रति प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। इस  जोड़े की शादी को 52 साल हो चुके हैं और इन दोनों का प्यार आज भी बरकारार है। यही वजह है कि इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस जोड़े के पोते 17 साल के एंथनी गारज्यूला ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया उन्होंने फ्रान और ईडी गारज्यूला कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी। एंथनी ने लिखा कि कैसे इस जोड़े को हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं।

Previous articlePM Modi’s picture in full page Reliance Jio ads sparks controversy
Next articleModi looks forward to ‘outcome oriented’ G20 meet