कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की किन खबरों पर साधी चुप्पी ?

0

कंगना रनौत ने अपनी समकालीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सबसे अधिक पैसा कमाने वाली अभिनेत्री होने की खबरों पर चुप्पी साध ली हैं।

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली कंगना ने इससे पहले दावा किया था कि वह सबसे अधिक पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री हैं और प्रत्येक परियोजनाओं के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपए पारिश्रमिक मिलता है।

भाषा की खबर के अनुसार, बीते दिनों आई खबरों में कहा गया है कि दीपिका ने पारिश्रमिक के मामले में कंगना को पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ 12 करोड़ रुपए में साइन की है। बुधवार रात जब कंगना से इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल टाल दिया।

Previous article‘शत्रुओं के नापाक’ मंसूबों से अवगत है पाकिस्तान : जनरल राहिल शरीफ
Next articleStudy reveals India ranks highest among countries at risk of Zika virus