मंत्री के सीडी मामले में भाजपा, कांग्रेस ने ‘आप’ पर किया कटाक्ष

0

एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी को लेकर आप के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने आप को आड़े हाथों लिया है।

भाजपा ने जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है वहीं कांग्रेस ने सवाल किया है कि ऐसे सदस्यों को निष्कासित क्यों नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिलने के बाद आज एक आकस्मिक कदम के तहत उन्हें बर्खास्त कर दिया। इस सीडी में वह एक महिला के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक दशा में हैं।

मंत्री को बर्खास्त करने का फैसला यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया जहां शीर्ष आप नेता मौजूद थे। बाद में केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले की घोषणा की।

इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली भाजपा ने कहा है कि नैतिक रूप सेभ्रष्ट विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए केजरीवाल को जिम्मेदाारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘भ्रष्ट मूल्यों वाले लोगों को दिल्ली का प्रशासन सौंपने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा ‘‘अब तक ऐसा किसी भी सरकार में नहीं हुआ।’’

Previous articleSubsidised LPG rate hiked by Rs 2 per cylinder
Next articleFormer scientist arrested for sexually abusing ‘adopted’ girls