ब्रिटिश पत्रकार की ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग को चुनौती, भारत के आलंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैड जीतेगा वर्ल्ड कप

0

रियो ओलिंपिक में भारत के प्रदर्शन का मज़ाक उड़ाने वाले वाले ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन विरेंद्र सहवाग से 10 लाख रुपए की शर्त लगाकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। पियर्स मॉर्गन ने  क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को ट्वीट के जरिए चुनौती दी है कि भारत के ओलिंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वन डे वर्ल्ड कप जीतेगा यदि ऐसा नहीं होता तो वह 10 लाख रुपये दान करेंगे।

पियर्स मॉर्गन के इस ट्वीट का सहवाग ने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया पर परोक्ष रूप से कहा, ‘कुछ लोगों की किस्मत कितनी खराब होती है कि वे अप्लाई करते रहते हैं पर उन्हें कोई रिप्लाई नहीं करता।’

दरअसल ये विवाद तब शुरु हुआ जब रियो ओलंपिक में भारत को 2 मेडल मिले और पियर्स ने ट्वीट करते हुए कहा सवा अरब की जनसंख्या वाला देश 2 मेडल जीतने की खुशी मना रहा हैं ये कितना शर्मनाक है।

तब पियर्स के ट्वीट के जवाब में सहवाग ने अपनी तरह जवाब दिया

हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?’

Previous articleAamir Khan to team up with ‘Ghajini’ director AR Murugadoss again?
Next articleTea, samosas, gulab jamuns make UP exchequer poorer by Rs 9 crore