राजधानी दिल्ली में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाया, हालत नाजुक

0

लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी दिल्ली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला भलस्वा डेरी इलाके से आया है जहाँ छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.

लड़की 70 फीसदी जल चुकी है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने आरोपी अभिषेक, उसके भाई और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कुछ की तलाश जारी है.

NDTV की खबर के अनुसार, अभिषेक (आरोपी) कई महीने से लड़की को परेशान कर रहा था, जिसके बाद लड़की के भाई ने अभिषेक को ऐसा न करने की चेतावनी दी थी. इससे गुस्साए अभिषेक ने अपने पिता, चाचा, भाई और दोस्तों के साथ लड़की के घर पर हमला कर दिया. उन लोगों ने लड़की के भाई और मां को बुरी तरह पीटा और लड़की पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा दी.

70 फीसदी जली हालत में लड़की को पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद लोक नायक हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

Previous articleजब एक अपराधी ने कहा मेरी खूबसूरत फोटो पुलिस स्टेशन में इस्तेमाल करो,प्लीज़
Next articleदिल्ली: शादी से मना करने पर लड़की को जिंदा जलाया, हालत गंभीर