शाहिद कपूर, मीरा के घर आई नन्ही परी

0

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने आज शाम बेटी को जन्म दिया। शाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘वह आ गई है और हमारे पास खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं।

शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’’ मीरा को कल खार के हिंदुजा हेल्थकेयर सर्जिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पहले मध्य सितम्बर में बच्चे के जन्म की उम्मीद थी। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि डिलिवरी सामान्य थी और मां..बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

दंपति की पिछले वर्ष जुलाई में शादी हुई थी।

Previous articleMumbai Police had arrested former singer Abhijeet, confiscated his mobile
Next articleBREAKING: AAP removes Punjab convener Sucha Singh Chotepur