उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त

0

उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह रघुराम राजन का स्थान लेंगे जो कि चार सितंबर को गवर्नर पद से मुक्त हो रहे हैं। उर्जित पटेल इस समय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

उर्जित पटेल को जनवरी 2013 में तीन साल के लिए रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। इसके बाद इस साल जनवरी में उन्हें सेवा विस्तार भी दिया गया।

गौरतलब है कि राजन ने इस साल जून में अचानक रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर मौजूदा तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद से हटने और अकादमिक दुनिया में लौटने की घोषणा कर दी थी। जारी

Previous articleRaghuram Rajan first RBI Governor in 2 decades not to get second term
Next articleWhich laws prevented Hindus from having more children, asks RSS chief