रियो आलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू को दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है।इसके अलावा रियो में फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के पिता सुखवीर मलिक को दिल्ली सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का फैसला किया है।
साक्षी मलिक के पिता सुखवीर मलिक की प्रमोशन के घोषणा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा-जिस पिता की बेटी ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत सकती है वह दिल्ली के युवाओं को प्रेरित करे।
दिल्ली सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने पर आम आदमी पार्टी ने सराहना की हैं।आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयोजक नवीन जयहिंद ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह कदम काबिले तारिफ है।