अमिताभ बच्चन और शोभा डे में ट्वीटर वार

0

कुछ दिन पहले तक देश का ओलंपिक में मेडल के लिए खाता नहीं खुला था। मेडल के लिए देश प्लेयर्स से उम्मीद लगा रहे थे और उन्हे प्रोत्साहित भी कर थे।लेकिन लेखिका शोभा डे ने प्लेर्यस को हौसले के बजाए ट्विटर पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया।

शोभा ने लिखा-‘ओलंपिक में भारत की टीम का लक्ष्य है- रियो जाओ, सेल्फी लो और खाली हाथ वापस आ जाओ. पैसा और मौका दोनों की बर्बादी’।

इस ट्वीट के बाद शोभा डे की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई और शोभा डे को करारा जवाब देने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन मैदान में उतर आए।

अमिताभ ने ट्वीटर पर लिखा-

’आप ‘खाली हाथ’ नहीं, मेडल लेकर वापस आ रही हैं और हम आपके साथ ‘सेल्फी’ निकालना चाहते हैं।

आपने बोलने वालों की बोतली बंद कर दी।कर्म बोलता है और वो कभी कभी कलम को भी हरा देता है।

कभी भी महिलाओं को कम नहीं आंकना चाहिए. पीवी सिंधु आपने बहुत सारे ऐसे लोगों को चुप करा दिया है जो आपको गलत आंक रहे थे।

Previous articleDhoni praises Virat Kohli, says he will make a good captain in all formats
Next articleBadminton sensation PV Sindhu top searched Indian athlete on Google