उत्तर प्रदेश : ‘गौरक्षकों’ ने की चार लोगों से मारपीट

0

गौरक्षा के नाम पर कथित तौर पर मारपीट करने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी फटकार के बमुश्किल तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कथित गौरक्षकों ने वाहन पर भैंस ले जा रहे चार लोगों के साथ मारपीट की।

पीटीआई भाषा की खबर के अनुसार, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष केदार सिंह की अगुवाई में ‘गौरक्षकों’ की भीड़ ने पुराने शहर में जिरौली गांव के नजदीक एक भैंस लादकर ले जा रहे चार लोगों को ‘संदेहास्पद गतिविधियों’ के आधार पर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। सिंह का आरोप है कि पकड़े गये लोग पशु चोर हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भैंस लदे वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर कार्यकर्ताओं ने शोर मचाया और उनके अन्य साथियों ने वाहन के आगे सड़क पर जाम लगा दिया। यह देखकर वाहन सवार चारों व्यक्तियों ने उतरकर भागने की कोशिश की।

सूत्रों ने बताया कि भाग रहे लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पशु चोरी के आरोप में पकड़कर सौंपे गये चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleCow vigilantism: Bajrang Dal activists thrash four persons in Aligarh
Next articleEnsure strict action against cow vigilantes: Mayawati to PM Modi