दिल्ली में आरएसएस कार्यालय में सुरक्षा बढ़ायी गयी

0

पंजाब में आरएसएस के एक पदाधिकारी पर हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संघ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी :मध्य: परमादित्य ने आज कहा कि पुलिस की एक टीम ने यहां झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय का दौरा किया और पंजाब की घटना के बाद सुरक्षा पहलुओं के बारे में पदाधिकारियों को जागरूक किया।

कल जालंधर में आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता को कुछ बाइकसवार लोगों ने गोली मार दी थी। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुयी है।

परमादित्य ने कहा कि आरएसएस कार्यालय में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है। आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के पास है।

आरएसएस के पदाधिकारियों को सतर्क एवं जागरूक रहने को कहा गया है। सुरक्षाकर्मियों को झंडेवालान कार्यालय आने वाले लोगों की तलाशी और जांच का निर्देश दिया गया है।

क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है।

Previous articleDelhi’s UT status: Centre files caveat in Supreme Court, wants apex court to hear its stand too
Next articleRanbir-Katrina’s ‘Jagga Jasoos’ to release on April 7, 2017