Punjab 2017 polls: नवजोत सिंह सिद्धू और पत्नी में से किसी एक को ही मिलेगा AAP का टिकट

0

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है। खबरें हैं कि वह 14 अगस्त को आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन कर लेंगे। सिद्धू के बाद उनकी पत्नी नवजोत सिंह सिद्धू भी AAP में आ जाएंगी ऐसी भी खबरें हैं। लेकिन AAP की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पार्टी पति-पत्नी में से किसी एक को ही उनके टिकट पर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने देगी।

आम आदमी पार्टी का नियम है कि परिवार के कई सारे लोग अगर पार्टी में हैं तो किसी एक को ही चुनाव लड़ने दिया जाएगा।

जनसत्ता के खबर के अनुसार, AAP किसी मजबूत महिला नेता की तलाश में हैं और ऐसे में नवजोत कौर बिल्कुल ठीक बैठती हैं। सभी की पहली पसंद वही हैं। वहीं सिद्धू को बस स्टार कैंपेनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं। उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया गया था। उन्होंने 19 जुलाई को राज्सभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें अप्रैल में बीजेपी ने राज्यसभा सांसद बनाया था। सिद्धू ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्हें पंजाब से दूर रखने की कोशिश की जाती थी इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। इस्तीफे के कई दिनों बाद तक सिद्धू खामोश रहे। ऐसे में उनकी पत्नी नवजोत कौर ही मीडिया का सामना कर रही थीं। उन्होंने ही बताया था कि सिद्धू ने सांसद पद से इस्तीफे के साथ-साथ बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है। वहीं कौर ने आप और अरविंद केजरीवाल दोनों की तारीफ भी की थी। कौर ने कहा था, ‘आप दिल्ली में अच्छा काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल अच्छे मुख्यमंत्री हैं।’

(With inputs from Jansatta)

Previous articleBihar topper scam: साइंस टॉपर राहुल कुमार गिरफ्तार
Next articleभगवंत मान के संसद का वीडियो बनाने पर आज आ सकता है फैसला