भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया और अब उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं ।
भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा से मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
उपसभापति पी जे कुरियन ने सदन को बताया कि सिद्धू ने आज ही सभापति को भेजे एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने बताया कि सभापति हामिद अंसारी ने उनके इस्तीफे को 18 जुलाई से स्वीकार कर लिया।
सिद्धू एवं भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी सहित छह लोगों को अप्रैल में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था।
सिद्धू भाजपा से पिछले लोक सभा चुनाव के समय से नाराज़ चल रहे हैं। लोक सभा चुनाव में भाजपा ने अमृतसर से उनकी जगह अरुण जेटली को टिकट दे दिया था। बाद में जेटली, जो अब देश के वित्त मंत्री हैं, को हार का सामना करना पड़ा था।
उन्हें राज्य सभा का सांसद बनाये जाने के पीछे असल मंशा भाजपा द्वारा उन्हें खुश करने की कोशिश थी। लेकिन उस समय भी उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि वो उनके पति को राज्य सभा सांसद बनाये जाने से खुश नहीं हैं और ऐसा करके भाजपा उन्हें पंजाब से दूर रखने की कोशिश कर रही है।