श्रीनगर में बुरहान वानी की तारीफ में जगह-जगह पोस्टर लगे विज्ञापन

0

सुरक्षाबलों के साथ पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तारीफ में कश्मीर में कई जगहों पर दीवारों पर संदेश लिखे गए हैं और पोस्टर लगाए गए हैं।

भले ही श्रीनगर और अन्य जिलों के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, यहां कई जगहों पर दीवारों पर बुरहान की तारीफ में चीजें लिखी गई हैं।

PTI भाषा की एक खबर के अनुसार शहर के केन्द्र लाल चौक के पास अमीरा कादल में एक दुकान की शटर पर एक जगह लिखा गया है, “बुरहान हमारा हीरो है।”

पास की एक दूसरी दुकान पर लिखा है, “आज हमें गम है कि हमारा शेर अब इस दुनिया में नहीं रहा।” शहर में एक जगह पर ‘एके-47’ राइफल की तस्वीर के साथ लिखा है “बुरहान अब भी जिंदा है।”

शुक्रवार को वानी और उसके दो सहयोगियों के मारे जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा में अब तक 23 नागरिकों की मौत हो चुकी है। भीड़ के साथ हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है।

Previous articleHRD ministry will work to make students sensitive about environment: Javadekar
Next articleमोदी ने कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील की