बिहार मेरिट घोटाला : भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर मुख्या आरोपी बच्चा यादव के साथ घनिष्ट समबन्ध का ‘खुलासा’

0

बिहार के मेरिट घोटाले में एक नया विवाद छिड़ गया गया है क्यूंकि अब राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और नरेंद्र मोदी सरकारी में मंत्री गिरिराज सिंह पर घोटाले के मुख्या आरोपी बच्चा यादव के साथ घनिष्ट सम्बन्ध का आरोप लगे है।

रविवार को तेजस्वी ने काफी फोटो सामने रखे जिन में गिरिराज और बच्चा को एक साथ देखा जा सकता है।

उधर भाषा के अनुसार बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाला मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के फरार होने में मदद करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी को ‘नॉन एफआईआर’ आरोपी बनाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने पटना में संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में पटना कॉलेज में तदर्थ लेक्चरर अजित शक्तिमान और संस्कृत कॉलेज, भागलपुर से संस्कृत शिक्षा बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर आए संदीप कुमार झा नामक एक शिक्षक शामिल है ।

आज की गिरफ्तारी के साथ इस संबंध में अब तक ‘टॉपर्स घोटाला’ मामले के कथित सरगना बच्चा राय सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राय को कल गिरफ्तार किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि दोनों (अजित और संदीप) लालकेश्वर सिंह के ‘एजेंट’ के तौर पर काम करते थे और वे सिंह की पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा के बराबर संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सिंह की पत्नी उषा सिंह के भी घोटाले में शामिल होने का खुलासा हुआ है।

Previous articleTejaswi Yadav says ‘Modi’s favourite minister’ Giriraj Singh has close links with toppers scam accused Bachcha Yadav
Next articleRepeated disruption in Ramdev’s yoga camp angers Haryana minister, recommends officer’s suspension