मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की जगह दी बेहोशी की गैस, दो बच्चों की मौत

0

इंदौर के यशवंत राव अस्पताल में ऑक्सीजन की जगह बेहोशी की गैस देने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

जिले के सबसे बड़े इस सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चों को ऑक्सीजन की जगह नाइट्रस ऑक्साइड गैस दे दी गई जिससे चंद मिन्टो बाद ही बच्चों ने दम तोड़ दिया।

बीबीसी के मुताबिक यशवंत राव अस्पताल के जिस ऑपरेशन थिएटर में बच्चों की मौत हुई है वो पांच दिन पहले ही शुरू किया गया था।

मासूम बच्चों की मौत के बाद जाँच के लिए समिति गठित कर ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है।

ये घटना रविवार को हुई जिसके बाद हस्पताल में गैस पाइप्स लगाने वाले कांट्रेक्टर को गिरफ्तार लिया गया।

पुलिस ने ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया है और हस्पताल के अधिकारीयों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना ने मध्य प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।  मध्य प्रदेश में पिछले एक दशक से से भी ज़्यादा समय से भाजपा की सरकार है।

Previous articleजाट आंदोलन के मद्देनज़र हरियाणा के 8 शहरों में धारा 144 लागू, भारी फोर्स तैनात
Next articleसचिन और लता मंगेशकर की बेइज्जती पर AIB के खिलाफ़ एमएनएस ने कराई एफ़आईआर