अखिलेश यादव की पुलिस ने फरियादी से कराए ढाई घंटे तक जूते साफ

0

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक और असंवेद्नशीलता सामने आई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए व्यक्ति से उत्तर प्रदेश पुलिस ने जूते पॉलिश कराए।

एएनआई के मुताबिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करने गए पीड़ित व्यक्ति के सामने पुलिस वालों ने ढेर सारे जूते रख दिए।

आरोप है कि ये व्यक्ति करीब ढाई घंटे तक पुलिसवालों के जूते पॉलिश करता रहा। इस बीच पीड़ित कई बार पुलिसवालों से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

गौरतलब है कि अभी चंद रोज पहले ही उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में भी पीटीएस के आईजी भजनी राम मीणा ने बॉल लग जाने से गुस्सा होकर क्रिकेट खेल रहे मासूम बच्चों को भूखे प्यासे कई घंटे थाने में बिठाए रखा था।

Previous articleSachin vs Lata video: controversy over AIB’s Tanmay Bhatt’s video
Next articleSalma Agha to meet Home Minister Rajnath Singh over OCI application today